उरुग्वे के दो और खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव

उरुग्वे के दो और खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव

  •  
  • Publish Date - November 19, 2020 / 07:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

साओ पाउलो, 19 नवंबर (एपी) ब्राजील के खिलाफ दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबले में 0-2 की हार के बाद उरुग्वे की फुटबॉल टीम के दो और खिलाड़ी तथा टीम स्टाफ के पांच सदस्य कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।

उरुग्वे के फुटबॉल महासंघ ने यह जानकारी थी।

डिफेंडर एलेक्सिस रोलिन और स्ट्राइकर डिएगो रोसी के अलावा स्टाफ के पांच सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं। महासंघ ने सोशल मीडिया पर कहा कि सभी की हालत ठीक है।

स्ट्राइकर लुई सुआरेज और गोलकीपर रोड्रिगो मुनोज भी पॉजिटिव पाए जाने के कारण सोमवार को ब्राजील के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे।

सुआरेज का शनिवार को स्पेनिश लीग में अपने नए क्लब एटलेटिको मैड्रिड और पूर्व क्लब बार्सीलोना के बीच होने वाले मुकाबले में खेलना संदिग्ध है।

एपी सुधीर

सुधीर