कोलंबिया से हारकर अमेरिका डेविस कप फाइनल्स से बाहर

कोलंबिया से हारकर अमेरिका डेविस कप फाइनल्स से बाहर

  •  
  • Publish Date - November 29, 2021 / 11:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

Davis Cup Finals : वाशिंगटन, 29 नवंबर ( एपी ) रिकॉर्ड 32 बार की चैम्पियन अमेरिकी टीम कोलंबिया से शर्मनाक हार के बाद डेविस कप टेनिस फाइनल्स से बाहर हो गई ।

अमेरिका को 0 . 2 से पराजय का सामना करना पड़ा चूंकि रीली ओपेलका और जैक सॉक युगल मैच में कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन काबाल और रॉबर्ट फाराह से पहले सेट में पिछड़ने के बाद रिटायर हो गए ।

इससे पहले डेनियल इलाही गालान ने जॉन इसनेस को 6 . 3, 3 . 6, 7 . 6 से हराकर बराबरी की थी । फ्रांसिस टियाफो ने निकोलस मेजिया को 4 . 6, 6 . 3, 7 . 6 से हराकर अमेरिका को बढत दिलाई थी ।

इस बीच रूस ने गत चैम्पियन स्पेन को 2 . 1 से हराकर बाहर कर दिया । इससे ग्रुप की दूसरी टीम के रूप में नोवाक जोकोविच की सर्बिया अगले दौर में पहुंच गई ।

रूसी टेनिस महासंघ की टीम का सामना क्वार्टर फाइनल में स्वीडन से होगा । वहीं इटली की टक्कर क्रोएशिया से , ब्रिटेन की जर्मनी से और सर्बिया की कजाखस्तान से होगी ।

जर्मनी ने आस्ट्रिया को 2 . 1 से हराया जबकि क्रोएशिया ने हंगरी को इसी अंतर से मात दी । कजाखस्तान ने कनाडा को 3 . 0 से हराया तो ब्रिटेन ने चेक गणराज्य को 2 . 1 से शिकस्त दी ।

एपी मोना

मोना