वर्स्टापेन पहले अभ्यास सत्र में सबसे तेज

वर्स्टापेन पहले अभ्यास सत्र में सबसे तेज

  •  
  • Publish Date - July 2, 2021 / 11:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

स्पीलबर्ग (आस्ट्रिया), दो जुलाई (एपी) फार्मूला वन चैम्पियनशिप में शीर्ष पर चल रहे मैक्स वर्स्टापेन ने रेड बुल के घरेलू ट्रैक पर शुक्रवार को आस्ट्रियाई ग्रां प्री के पहले अभ्यास सत्र में सबसे तेज समय निकाला।

नीदरलैंड के इस ड्राइवर ने पिछले रविवार को रेस जीतकर गत चैम्पियन लुईस हैमिल्टन पर 18 अंक की बढ़त बना ली थी।

वर्स्टापेन के बाद फेरारी के दो ड्राइवर रहे। चार्ल्स लेकलर्क उनसे .266 सेकेंड पीछे दूसरे और कार्लोस सेंज जूनियर .288 सेकेंड पीछे तीसरे स्थान पर रहे।

एपी नमिता मोना

मोना