वियतनाम ओपन : प्रणीत हारे, मीराबा और रूत्विका प्री क्वार्टर फाइनल में |

वियतनाम ओपन : प्रणीत हारे, मीराबा और रूत्विका प्री क्वार्टर फाइनल में

वियतनाम ओपन : प्रणीत हारे, मीराबा और रूत्विका प्री क्वार्टर फाइनल में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : September 28, 2022/7:11 pm IST

हो ची मिन्ह सिटी, 28 सितंबर ( भाषा ) तोक्यो ओलंपिक खेल चुके बी साइ प्रणीत वियतनाम ओपन सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के ही रित्विक संजीवी सतीश कुमार के हाथों उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गए ।

विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता प्रणीत को 21 . 17, 18 . 21, 13 . 21 से पराजय झेलनी पड़ी ।

पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश इंटरनेशनल चैलेंज में उपविजेता रहे सतीश कुमार का सामना अब मलेशिया के ओंग केन योन से होगा ।

पुरूष एकल में मीराबा लुवांग मेशाम ने मलेशिया के कोक जिंग होंग को 21 . 16, 18 . 21, 21 . 14 से हराया । अब उनका सामना चीनी ताइपै के चि यू जेन से होगा जिन्होंने भारत के मिथुन मंजूनाथ को 21 . 17, 21 . 7 से मात दी ।

एस शंकर मुथुस्वामी ने इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो को दूसरे दौर में 14 . 21, 22 . 20, 21 . 12 से हराया । अब उनका सामना चीन के चिया हाओ से होगा जिन्होंने भारत के रघु मारीस्वामी को 21. 16, 21 . 15 से मात दी ।

हर्षित अग्रवाल ने मंगोलिया के बी मुंखबात को 21 . 15, 21 . 13 से हराया । अब वह जापान के कोडाइ नाराओका से खेलेंगे ।

किरण कुमार मेकाला ने म्यामां के फोन पी नाइंग को 16 . 21, 21 . 14, 21 . 19 से हराया । अब उनका सामना मलेशिया के चिएम जून वेइ से होगा ।

महिला एकल में रूत्विका शिवानी गाडे ने वाकओवर मिलने पर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया । अब उनका सामना वियतनाम की थि त्रांग वू से होगा ।

प्रेरणा नीलुरी का सामना जापान की शीर्ष वरीयता प्राप्त आया ओहोरी से होगा । उसने स्थानीय खिलाड़ी थि एंगोक लान एंगुयेन कसे 21 . 16, 21 . 14 को हराया ।

ईरा शर्मा और रितुपर्णा दास भी दूसरे दौर में पहुंच गई । मिश्रित युगल में एन सिक्की रेड्डी और रोहन कपूर ने दूसरे दौर में प्रवेश किया ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers