Virat kohli-Anushka News: विराट और अनुष्का के बीच…चहल-धनश्री की तलाक की खबरों के बीच कोहली के रिश्तों को लेकर आई बड़ी खबर
virat kohli and anushka divorce news? विराट और अनुष्का के बीच...चहल-धनश्री की तलाक की खबरों के बीच कोहली के रिश्तों को लेकर आई बड़ी खबर
virat kohli and anushka divorce news? / विराट और अनुष्का के रिश्तों को लेकर आई बड़ी खबर / Image Source: Virat Kohli Instagram
नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और पत्नी धनश्री वर्मा की तलाक की खबरें बेहद सुर्खियों में है। दोनों के करीबी शख्स ने देश की नामी मीडिया संस्थान को जानकारी देते हुए बताया कि चहल और धनश्री वर्मा का तलाक होना तय है, दोनों के रिश्तों में खटास आ चुकी है। लेकिन इस बीच उर्फी जावेद ने मामले में एंट्री कर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर ऐसी बात कह दी है कि बवाल मच सकता है।
दरअसल उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया है इंस्टाग्राम स्टोरी पर जिसमें धनश्री पर युजवेंद्र चहल की लाइफ बर्बाद करने का आरोप लगाया है। उर्फी ने लिखा, हर बार जब किसी क्रिकेटर का ब्रेकअप हो रहा है या फिर तलाक हो रहा है, हमेशा महिला को ही ब्लेम किया जाता है क्योंकि हमारे लिए क्रिकेटर ही हीरो हैं। किसी को कोई आइडिया नहीं है कि नताशा और हार्दिक के केस में क्या हुआ, लेकिन जाहिर सी बात है महिला की ही गलती बताई जाएगी। ओह और उस वक्त को कैसे भूल सकते हैं जब विराट की परफॉर्मेंस खराब होने पर अनुष्का को ब्लेम किया गया। उर्फी ने आगे लिखा, ‘बस हमेशा हर आदमी के एक्शन के लिए महिला को ही ब्लेम किया जाता है। ये सब बड़े आदमी हैं जो अपने दिमाग से काम करते थे और वे जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं।’
बता दें कि चहल से तलाक की खबरों के बीच कई लोगों ने धनश्री वर्मा पर आरोप लगाया था। दोनों के रिश्तों में खटास को लेकर धनश्री वर्मा को जिम्मेदार ठहराया था, जिसके बाद धनश्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। धनश्री ने सोशल मीडिया पर लिखा था, पिछले कुछ दिन मेरे और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। बिना फैक्ट्स चेक किए मेरे करैक्टर को खराब बताया गया है। मेरे रेपुटेशन को खराब किया जा रहा है और मेरे इतने साल की मेहनत से मैंने जो नाम बनाया है उसे खराब किया जा रहा है। मेरी चुप्पी को मेरी कजमोरी मत समझना, वो मेरी तकत है। सच्चाई हमेशा बिना जस्टिफिकेशन के खड़ी रहती है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



