Virat Kohli created history in the World Cup against Pakistan

विराट कोहली ने रचा इतिहास, राहुल द्रविड़ को भी छोड़ा पी​छे

विराट कोहली ने रचा इतिहास, राहुल द्रविड़ को भी छोड़ा पी​छे! Virat Kohli created history in the World Cup against Pakistan

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : October 24, 2022/3:34 pm IST

नईदिल्ली: Virat Kohli created history in the World Cup टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने रविवार को पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर छोटी दिवाली मनाया है। वहीं टीम इंडिया के सबसे बड़े हीरों रहे विराट कोहली। विराट कोहली ने इस मैच में नाबाद पारी खेली है। उन्होंने 82 रन ठोककर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। साथ ही राहुल द्रड़ि को भी पिछे छोड़ा है।

Read More: बोरे में बंद इस हालत में मिला 11 साल का बच्चा, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

Virat Kohli created history in the World Cup आपको बता दें कि रविवार को खेले गए मैच में विराट ने इतिहास रच दिया है। भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पछाड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। आपको बता दें कि विराट कोहली ने 53 गेंदों में छह चौका और चार छक्का लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने 82 रन बनाए है।

Read More: मैच हारते ही पाकिस्तान में टूटने लगे टीवी, विरेंद्र सहवाग ने शेयर किया वीडियो, लोगों ने याद दिलाया बाप-बाप होता है

बता दें​ कि द्रविड़ ने 509 मैचों में 45.41 की औसत से 24,208 रन बनाए हैं। इस महान बल्लेबाज ने इस दौरान 48 शतक और 146 अर्धशतक बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने 528 मैचों में 53.80 की औसत से 24,212 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 71 शतक और 126 अर्धशतक निकले हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers