Watch Video: जब मैच के दौरान अंपायरों से भिड़ गए विराट कोहली, देखिए फिर क्या हुआ
Watch Video: जब मैच के दौरान विराट अंपायरों से भिड़ गए विराट कोहली! virat kohli fight with umpire in ipl 2021 qualifier kkr vs rcb
virat kohli fight with umpire Video
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मैच में आज आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत जारी है। लेकिन मैच के दौरान एक ऐसा पल आया जब दर्शकों की सांसें थम गई। दरअसल मैदान में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली अंपायर से जा भिड़े। इतना ही नहीं विराट कोहली की अंपायर के साथ तीखी बहस भी हो गई।
Read More सटोरिए की यारी पुलिसकर्मियों को पड़ गई भारी, मोबाइल पर कॉल रिकॉर्ड मिलने के बाद 6 सस्पेंड
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के सातवें ओवर में जब युजवेंद्र चहल ने अपनी आखिरी बॉल डाली तब गेंद सीधे राहुल त्रिपाठी के पैड पर जाकर लगी। अंपायर विरेंद्र शर्मा ने पहले इसे नॉटआउट दिया, लेकिन विराट कोहली ने जब अपने कीपर से पूछा कि बॉल सीधे पैड पर लगी है ना तो तुरंत उन्होंने रिव्यू ले लिया।
Read More: पुलिस की भी फटी रह गई आंखें, जब ट्रेन से दो सूटकेस में मिले करोड़ों रुपए, दो गिरफ्तार
रिव्यू लेने के बाद विराट कोहली का फैसला सही साबित हुआ और राहुल त्रिपाठी आउट हो गए। अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसपर विवाद हो गया। दरअसल, कप्तान विराट कोहली इस फैसले के बाद सीधे अंपायर विरेंद्र शर्मा के पास पहुंचे और उनसे फैसले पर बहस करने लगे।
Read More: देश में अब तक दी गई कोरोना वैक्सीन की 95.82 करोड़ खुराक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
— No caption needed (@jabjabavas) October 11, 2021

Facebook



