नई दिल्ली। टीम इंडिया और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली के खाते में आईपीएल के इस सीजन का एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया है। उन्होंने 14 मई को हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए 48 रन बनाते ही टूर्नामेंट में 500 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वे अब आईपीएल में पांच बार 500 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
सर्कल ऑफ क्रिकेट की रिपोर्ट के मुताबिक विराट साल 2011 में 557, 2013 में 634, 2015 में 505, 2016 में 973 और 2018 में अब तक 514 रन बना चुके हैं। विराट ने हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविन वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा है।उन्होंने इस साल 12 मैचों में करीब 58 की औसत से 514 रन बनाए हैं। इसमें उनके चार अर्धशतक भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : सिद्धू को जेल या बेल, आज तय करेगा सुप्रीम कोर्ट
इस रिकॉर्ड की श्रृंखला में दूसरे नंबर पर हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर हैं। उन्होंने 4 बार 5 सौ या ज्यादा रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर सुरेश रैना और क्रिस गेल और गौतम गंभीर कब्जा जमाए हुए है।
वेब डेस्क, IBC24