IND vs AFG 3rd T20 : 6 रन बनाते ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे विराट कोहली, बेंगलुरु में रचेंगे इतिहास

IND vs AFG 3rd T20 : किंग कोहली अफगानिस्तान के तीसरे मैच में 6 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। अगर कोहली इस मैच में 6 रन

IND vs AFG 3rd T20 : 6 रन बनाते ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे विराट कोहली, बेंगलुरु में रचेंगे इतिहास

Celebrity Brand Ranking Report

Modified Date: January 17, 2024 / 07:03 pm IST
Published Date: January 17, 2024 4:06 pm IST

नई दिल्ली : IND vs AFG 3rd T20 : भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने शुरूआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। वहीं अब टीम इंडिया की नजर आखिरी मैच में जीत दर्ज करके क्लीन स्वीप करने पर होगी। टीम इंडिया क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी, लेकिन इस मैच में सबका ध्यान रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली पर रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि किंग कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Ram Mandir: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं जाएंगे लालू यादव, सीट शेयरिंग को लेकर कह दी ऐसी बात 

6 रन दूर है कोहली

IND vs AFG 3rd T20 : किंग कोहली अफगानिस्तान के तीसरे मैच में 6 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। अगर कोहली इस मैच में 6 रन बना लेते हैं तो वह टी20 फॉर्मेट 12000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। उनके इस रिकॉर्ड में टी20 अंतरराष्ट्रीय + लिस्ट ए के मैच शामिल है। वहीं कोहली इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली के नाम फिलहाल 375 मैचों में 11994 रन है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Ram Mandir Pran Pratishtha : निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास ने राम मंदिर के गर्भ गृह में आरती, पुजारी सुनील दास भी रहे मौजूद 

लिस्ट पर पहले नंबर है क्रिस गेल

IND vs AFG 3rd T20 : वहीं बात करे इस लिस्ट में टॉप बल्लेबाज की तो वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज कक्रिस गेल इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। गेल ने 463 टी20 मैचों में 14562 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक ने टी20 क्रिकेट में 12,993 रन बनाए हैं। वहीं, वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ने अब तक 12,430 रन बनाए हैं। T20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली टीम इंडिया के लिए अभी तक 116 मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में विराट ने 52.42 की औसत से 4037 रन बनाए हैं। विराट कोहली के नाम 37 अर्धशतक और 1 शतक भी है। कोहली ने 14 महीने के बाद T20I में वापसी की। इस सीरीज से पहले उन्होंने आखिरी बार T20 विश्व कप 2022 सेमीफाइनल में इस फॉर्मेट में खेला था। कोहली ने रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 16 गेंदों में 29 रन की पारी खेली।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.