विष्णु और वैदेही फेनेस्टा ओपन के क्वार्टर फाइनल में

विष्णु और वैदेही फेनेस्टा ओपन के क्वार्टर फाइनल में

विष्णु और वैदेही फेनेस्टा ओपन के क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: October 13, 2022 8:25 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) पूर्व चैम्पियन विष्णु वर्धन और शीर्ष वरीयता प्राप्त वैदेही चौधरी ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को यहां फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप के क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

विष्णु ने जहां प्रज्वल देव को सीधे सेटों में हराया वहीं वैदेही को स्मृति भसीन को हराने के लिए तीन सेट तक जूझना पड़ा।

विष्णु ने प्री क्वार्टर फाइनल के मैच में 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की जबकि वैदेही ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करके 6-4, 4-6, 6-3 से मैच अपने नाम किया।

 ⁠

पंजाब की 15 वर्षीय साहिरा सिंह ने भी अपनी चमक बिखेरी और अपने दूसरे दौर के मैच में पूजा इंगले को 7-5, 6-4 से हराया।

शीर्ष वरीय मनीष सुरेश के ने यश सी को 6-3, 7-6 (3) से जबकि दूसरी वरीयता प्राप्त दिग्विजय एस ने दलविंदर सिंह को 6-3, 6-1 से पराजित किया।

चौथी वरीयता प्राप्त आकांक्षा नितुरे ने शिमरीन अहमद को 6-2, 6-0 से जबकि दूसरी वरीयता प्राप्त साईं संहिता ने रिया उबोवजा को 6-0, 6-2 से हराया।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में