विट कोप्रीवा, ट्रिस्टन स्कूलकेट बेंगलुरू ओपन में शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी

विट कोप्रीवा, ट्रिस्टन स्कूलकेट बेंगलुरू ओपन में शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी

  •  
  • Publish Date - February 17, 2025 / 07:35 PM IST,
    Updated On - February 17, 2025 / 07:35 PM IST

बेंगलुरू, 17 फरवरी (भाषा) चेक गणराज्य के विट कोप्रीवा 24 फरवरी से दो मार्च तक केएसएलटीए कोर्ट में होने वाले दाफान्यूज बेंगलुरू ओपन में शीर्ष 200 में शामिल नौ खिलाड़ियों की अगुआई करेंगे।

टूर्नामेंट को एटीपी चैलेंजर 125 का दर्जा दिया गया है। प्रतियोगिता में दुनिया के 128वें नंबर के खिलाड़ी कोप्रीवा और अन्य शीर्ष खिलाड़ी दो लाख डॉलर की पुरस्कार राशि और एकल चैंपियन के लिए 125 एटीपी रैंकिंग अंकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

टूर्नामेंट के नौवें सत्र में 32 खिलाड़ियों का एकल ड्रॉ होगा जिसमें 20 को सीधे प्रवेश मिलेगा जबकि छह खिलाड़ी क्वालीफायर के जरिए आएंगे। दो विशेष छूट, एक नेक्स्ट जेन एक्सेलरेटर होगा और विश्व नंबर 237 की कटऑफ के साथ तीन वाइल्ड कार्ड धारक टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

विश्व के 135वें नंबर के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के ट्रिस्टन स्कूलकेट, डेनमार्क के एल्मर मोलर (152), फ्रांस के उगो ब्लैंचेट (159) और कनाडा के एलेक्सिस गैलारनेउ (177) शीर्ष 200 में शामिल खिलाड़ी हैं।

बर्नार्ड टॉमिक के रूप में शीर्ष20 में शामिल पूर्व खिलाड़ी भी चुनौती पेश करेगा जो 2016 में अपने करियर की सर्वोच्च 17 रैंकिंग पर पहुंचे थे।

भाषा सुधीर

सुधीर