जयपुर, 18 मई (भाषा) पंजाब किंग्स ने नेहाल वढेरा (70 रन) और शशांक सिंह (नाबाद 59 रन) के अर्धशतकों की मदद से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 219 रन बनाए।
वढेरा ने 37 गेंद की पारी में पांच चौके और पांच छक्के जड़े।
शशांक सिंह ने 30 गेंद की नाबाद पारी के दौरान पांच चौके और तीन छक्के जमाए।
राजस्थान रॉयल्स के लिए तुषार देशपांडे ने दो विकेट जबकि क्वेना मफाका, रियान पराग और आकाश मधवाल ने एक एक विकेट झटका।
भाषा नमिता
नमिता