Wanindu Hasaranga resigns from Sri Lanka cricket team captaincy | Sri Lanka Cricket Board Big Update
Wanindu Hasaranga resigns from Sri Lanka cricket team captaincy : कोलम्बो: टीम इंडिया ने इस साल क्रिकेट में कमाल कर दिया। टीम ने शानदार खेल दिखते हुए इस साल हुए टी-20 विश्वकप में न सिर्फ अपने सभी मुकाबले जीते बल्कि फाइनल में साउथ अफ्रीका को पटखनी देकर 17 सालों बाद फिर से वर्ल्डकप पर कब्ज़ा जमा लिया। जाहिर है टीम के इस प्रदर्शन के बाद क्रिकेट बोर्ड अपने विजेता खिलाड़ी और स्टाफ पर सौगातों की बारिश कर रहा है।
लेकिन वही दूसरी तरफ जिन देशों का इस विश्वकप में प्रदर्शन लचर रहा वह के क्रिकेट बोर्ड में बदलाव हो रहे है। बात करें श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तो यहां कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहा है। दरसअल श्रीलंका क्रिकेट टीम ने इस साल टी-20 विश्वकप में शर्मनाक प्रदर्शन किया। टीम पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गई जबकि यूएसएस और बांग्लादेश जैसी टीमों ने सुपर 8 में एंट्री ले ली।
Wanindu Hasaranga resigns from Sri Lanka cricket team captaincy: वही अब टीम के इस खेल के बाद बोर्ड में कई बड़े बदलाव किये गए। इस हार के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने इस्तीफ़ा दे दिया था तो वही अब कप्तान और टीम के स्ट्राइक स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने भी कप्तान का पद छोड़ दिया है।
वानिंदु हसरंगा ने कप्तानी छोड़ने के बाद कहा है कि एक खिलाड़ी के तौर पर श्रीलंका के लिए मैं हमेशा अच्छा करता रहूंगा। मैं टीम और अगले कप्तान का समर्थन करूंगा और उनके साथ खड़ा रहूंगा। श्रीलंका क्रिकेट ने कन्फर्म किया है कि वह आगे टीम के साथ बने रहेंगे। वानिंदु हसरंगा को दासुन शनाका के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी मिली थी।
National Men’s T20I Captain Wanindu Hasaranga has decided to resign from the captaincy.
READ: https://t.co/WKYh6oLUhk #SriLankaCricket #SLC
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 11, 2024