नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) पृथ्वीराज योद्धाज ने शनिवार को यहां तीरंदाजी प्रीमियर लीग (एपीएल) में काकातिया नाइट्स पर शूट-ऑफ में जीत के साथ अपना खाता खोला, जबकि राजपूताना रॉयल्स ने चोला चीफ्स को 6-0 से करारी शिकस्त दी।
अभिषेक वर्मा के शानदार खेल से योद्धाज ने पहला सेट 73-72 से जीता, जिसके बाद नाइट्स ने जिग्नास और ज्योति सुरेखा वेन्नम के प्रयास से 75-64 के स्कोर से बराबरी कर ली।
नाइट्स ने तीसरा सेट 73-71 से जीतकर 4-2 की बढ़त बना ली, लेकिन योद्धाज ने चौथा सेट 75-70 से जीतकर निर्णायक सेट के लिए मजबूर कर दिया।
शूट-ऑफ में वर्मा ने सटीक निशाना साधा जबकि निको वीनर चूक गए, जिससे योद्धाज को निर्णायक बढ़त मिल गई।
राजपूताना रॉयल्स ने दिन के दूसरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और चोला चीफ्स के खिलाफ 78-71, 77-75 और 74-71 के स्कोर के साथ 6-0 से जीत हासिल की।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता