वावरिंका अर्जेंटीना ओपन से बाहर

वावरिंका अर्जेंटीना ओपन से बाहर

  •  
  • Publish Date - February 15, 2024 / 10:23 AM IST,
    Updated On - February 15, 2024 / 10:23 AM IST

ब्यूनस आयर्स, 15 फरवरी (एपी) तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्टैन वावरिंका तीसरी वरीयता प्राप्त निकोलस जैरी से तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में हार कर अर्जेंटीना ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

वावरिंका मैच के लिए सर्विस कर रहे थे लेकिन वह इसे गंवा बैठे जिसके कारण उन्हें 6-7 (3), 6-2, 7-6 (5) से हार का सामना करना पड़ा।

क्वार्टर फाइनल में जैरी का सामना टॉमस मार्टिन एचेवेरी से होगा। एचेवेरी ने कोलंबिया के डेनियल गैलान को 6-3, 6-0 से हराया।

गत चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्कराज का सामना स्थानीय खिलाड़ी कैमिलो काराबेली से होगा।

एपी

पंत

पंत