हम फाइनल खेलना चाहते थे लेकिन कांस्य से भी खुश हैं : मनप्रीत

Ads

हम फाइनल खेलना चाहते थे लेकिन कांस्य से भी खुश हैं : मनप्रीत

  •  
  • Publish Date - August 10, 2024 / 03:28 PM IST,
    Updated On - August 10, 2024 / 03:28 PM IST

नयी दिल्ली, 10 अगस्त ( भाषा ) भारतीय हॉकी टीम के सीनियर खिलाड़ी मनप्रीत सिंह ने शनिवार को कहा कि ओलंपिक में स्वर्ण नहीं जीत पाना निराशाजनक था लेकिन लगातार दूसरा कांस्य पदक भी बुरा नहीं है ।

आठ बार की ओलंपिक चैम्पियन भारतीय टीम ने तोक्यो के बाद पेरिस ओलंपिक में भी कांस्य पदक जीता । भारत ने आखिरी बार ओलंपिक में हॉकी का स्वर्ण 1980 में जीता था ।

मनप्रीत ने पीटीआई वीडियो से कहा ,‘‘ बहुत अच्छा लग रहा है । पिछली बार हमने कांस्य जीता था और इस बार भी जीता । टीम फाइनल खेलने के इरादे से गई थी लेकिन जीत नहीं सकी । लेकिन हमने कांस्य जीता और इतना प्यार पाकर अच्छा लग रहा है ।’’

मनप्रीत ने टीम की मानसिक दृढता की भी तारीफ की जिसने ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 42 मिनट तक दस खिलाड़ियों के साथ खेलकर जीत दर्ज की ।

मनप्रीत ने कहा ,‘‘ हमें इस तरह के हालात में खेलने की ट्रेनिंग मिली थी । अगर किसी को ग्रीन या यलो कार्ड मिला है तो कैसे खेलना है । लेकिन हमें नहीं लगा था कि उसे रेडकार्ड मिलेगा । अमित रोहिदास की कोई गलती नहीं थी लेकिन उसे रेडकार्ड मिला ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ टीम ने डिफेंस में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया । हमने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिये । पेनल्टी कॉर्नर भी हमने बखूबी बचाये ।’’

अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल चुके गोलकीपर पी आर श्रीजेश के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ श्रीजेश के बारे में क्या कहूं । उसके साथ 13 साल बिताये हैं । वह मेरा सीनियर था और मुझे गाइड किया । जब मैं कप्तान बना तब भी मेरा समर्थन किया । उसने हमेशा मुझे प्रेरित किया है । वह लीजैंड है और मुझे उसकी कमी खलेगी क्योंकि मेरे लिये वह बड़े भाई जैसा है ।’’

भाषा मोना पंत

पंत