Isko mein itna maarunga naa
नई दिल्ली : Virat kohli on Shubman Gill century : हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को आखिरी टी20 मैच में 168 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया की टी20 क्रिकेट के इतिहास में ये सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी ने सबका दिल जीत लिया। अब इस पर विराट कोहली ने अपना रिएक्शन दिया है।
यह भी पढ़ें : इस दिन रिलीज होगी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, मेकर्स ने किया ऐलान…
Virat kohli on Shubman Gill century : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है कि भविष्य का सितारा यहां है। उन्होंने अपना और शुभमन गिल का फोटो भी लगाया है। कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। अब उन्होंने युवा प्लेयर की तारीफ सभी को अपना मुरीद बना लिया है।
यह भी पढ़ें : सरकार ने इस्लाम नगर का नाम बदला, यह मोहल्ला अब जाना जाएगा ‘जगदीशपुर’ के नाम से
Virat kohli on Shubman Gill century : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब ईशान किशन सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल ने राहुल त्रिपाठी के साथ बड़ी साझेदारी निभाई। गिल ने 63 गेंद खेलते हुए 126 रन बनाए, जिसमें सात लंबे छक्के शामिल थे। टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
Virat kohli on Shubman Gill century : टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। शुभमन गिल के अलावा राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ अंदाज में 30 रन बनाए। बल्लेबाजी के अलावा हार्दिक ने गेंदबाजी से भी सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने अपने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।