आईपीएल के बारे में ये क्या बोल गए Sam Curran, सुनकर लगेगा झटका…

आईपीएल के बारे में ये क्या बोल गए Sam Curran : England all-rounder Sam Curran hopes to get a good price in IPL auction

  •  
  • Publish Date - December 22, 2022 / 12:30 PM IST,
    Updated On - December 22, 2022 / 12:36 PM IST

आईपीएल के बारे में ये क्या बोल गए Sam Curran, सुनकर लगेगा झटका...

लंदन ।  इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन को उम्मीद है कि शुक्रवार को होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में उनको अच्छी कीमत पर खरीदा जाएगा लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स और अन्य खिलाड़ियों के ‘ब्रैकेट’ में होने से उनकी संभावनाएं प्रभावित हो सकती हैं। आईपीएल नीलामी कोच्चि में होगी जिसमें स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन जैसे ऑलराउंडरों पर मोटी कीमत लगने की संभावना है। करेन का आधार मूल्य दो करोड़ रुपए है और उन्होंने कहा कि वह टेलीविजन पर आईपीएल नीलामी पर करीबी नजर रखेंगे।

आईपीएल के बारे में ये क्या बोल गए Sam Curran, सुनकर लगेगा झटका…

‘द टेलीग्राफ’ द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में करेन ने कहा,‘‘ मैं पिछली नीलामी में शामिल था। आपको अपने आधार मूल्य से आगे बढ़ना होता है। मैं इसे (नीलामी को) टेलीविजन पर देखूंगा। मेरा मानना है कि शुक्रवार को जब आपका नाम नीलामी के लिए आएगा तो आप यही प्रार्थना करेंगे कि बोली लगाते रहो ’’ करेन को आईपीएल 2019 से पहले नीलामी में पंजाब किंग्स ने 7.2 करोड़ रुपए की मोटी कीमत पर खरीदा था। उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी उन्हें अच्छी कीमत मिलेगी। उन्होंने कहा,‘‘ सबसे पहले तो आप पर बोली लगनी चाहिए। मुझे अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है लेकिन मैं उसी ब्रैकेट में हूं जिसमें बेन स्टोक्स और अन्य ऑलराउंडर हैं। इसलिए कुछ भी हो सकता है।’’ करेन को पंजाब किंग्स ने 2020 के सत्र में ‘रिलीज’ कर दिया था और बाद में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 5.5 करोड़ रुपए में खरीदा था।

आईपीएल के बारे में ये क्या बोल गए Sam Curran, सुनकर लगेगा झटका…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें