युजवेंद्र चहल को लेकर पत्नी धनश्री वर्मा ने किया बड़ा खुलासा, बताया कौन है उनका पहला प्यार

Dhanashree Verma told who is first love of Yuzvendra Chahal : टीम इंडिया के स्टार लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल अपने मजाकिया स्वभाव और तेज तर्रार

युजवेंद्र चहल को लेकर पत्नी धनश्री वर्मा ने किया बड़ा खुलासा, बताया कौन है उनका पहला प्यार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: June 6, 2022 7:57 pm IST

नई दिल्ली : Dhanashree  Verma told who is first love of  Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल अपने मजाकिया स्वभाव और तेज तर्रार बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं। चहल अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई भी मौका नहीं गंवाते। चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ भी इंस्टाग्राम पर कई मजेदार रील्स शेयर करते हैं। चहल और धनश्री की जोड़ी को उनके फैंस का भरपूर प्यार मिलता है।

यह भी पढ़े : राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की तर्ज पर भाजपा ने अपने विधायकों को रिजॉर्ट में भेजा, बताया- प्रशिक्षण शिविर

धनश्री ने बताया कौन है चहल का पहला प्यार

Dhanashree Verma told who is first love of  Yuzvendra Chahal :  लेकिन धनश्री ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। धनश्री से जब उनके पति की ‘खूबसूरत मुस्कान’ के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि वह अपने पहले प्यार (क्रिकेट) के आसपास हैं। राजस्थान रॉयल्स द्वारा आयोजित एक पॉडकास्ट पर बोलते हुए धनश्री ने खुलासा किया कि युजवेंद्र चहल ऑन-फील्ड तनाव को दूर करने के लिए स्माइल का सहारा लेते हैं।

 ⁠

यह भी पढ़े : हादसों का सोमवार! अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मौत, पन्ना में 6 तो दमोह में 4 और टीकमगढ़ में 2 लोगों ने तोड़ा दम 

यूजी का पहला प्यार है क्रिकेट

Dhanashree Verma told who is first love of  Yuzvendra Chahal :  धनश्री ने बताया कि, ‘ईमानदारी से कहूं तो युजी बहुत खुशमिजाज व्यक्ति हैं और उन्हें क्रिकेट से प्यार है। उनका पहला प्यार क्रिकेट है, उनके हमेशा मुस्कुराते रहने और खूबसूरत मुस्कान का मुख्य कारण उनके टीममेट के आसपास का वातावरण है। मेरा मानना ​​​​है कि आपको संतुलन बनाने की जरूरत होती है। वातावरण निश्चित रूप से बहुत गर्म और फ्रेंडली होता है, लेकिन यह तनावपूर्ण भी हो जाता है। इसलिए आपको इसके साथ बने रहना होगा। इस वजह से, युजी हर समय युजी हैं।’

यह भी पढ़े : नवजोत सिंह सिद्धू की तबीयत बिगड़ी, जूझ रहे इस गंभीर बीमारी से, PGIMER में कराया गया भर्ती

तनाव से निपटने को लेकर धनश्री ने कहा ये

Dhanashree Verma told who is first love of  Yuzvendra Chahal :  धनश्री ने तनाव से निपटने को लेकर कहा, ‘अब तक हर कोई यह जानता है कि मैं अत्यधिक एक्सप्रेसिव हूं, जाहिर है, सुपर स्ट्रेस्ड। जब लोग आईपीएल, टेस्ट या वनडे जैसे किसी भी खेल को देखने आते हैं, तो वे तनाव में होते हैं क्योंकि वे एक टीम का समर्थन करते हैं। आप स्पष्ट रूप से अपनी टीम को अच्छा करते देखना चाहते हैं। अब यह हमारा जीवन है और हमें इसे इस तरह से प्रोटेक्ट करना है, ताकि यह उतना तनावपूर्ण न हो जितना दिखता है।’


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.