नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) कार्ल मैकह्यू के गोल से एफसी गोवा ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में बृहस्पतिवार को यहां पंजाब एफसी को 1-0 से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदों को खत्म कर दिया।
मैकह्यू ने मैच के 45वें मिनट में गोवा की टीम को बढ़त दिलाई जो आखिर तक कायम रही। एकमात्र गोल करने और मजबूत डिफेंडिंग के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस जीत से एफसी गोवा ने तालिका में अपना दूसरा स्थान मजबूत किया।
पंजाब एफसी 22 मैचों में सात जीत, तीन ड्रा और 12 हार से 24 अंक तालिका में 11वें स्थान पर बरकरार है। एफसी गोवा 22 मैचों में 13 जीत, छह ड्रा और तीन हार से 45 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर डटी हुई है।
भाषा आनन्द आनन्द
आनन्द