महिला एशिया कप, भारत को हराकर बांग्लादेश पहली बार बना चैम्पियन
महिला एशिया कप, भारत को हराकर बांग्लादेश पहली बार बना चैम्पियन
कुआलालंपुर। बांग्लादेश ने भारत को हराकर महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया है। बांग्लादेश ने ये खिताब पहली बार जीता है, जबकि भारत इससे पहले 6 बार चैम्पियन रह चुका है। फायनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हराया।
रविवार को खेले गए फायनल मैच में कैप्टन हरमनप्रीत कौर की 56 रनों के दम पर भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन का स्कोर खड़ा किया। वहींबांग्लादेश ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर ही पर 113 रन बनाकर मैच जीत लिया।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस-भाजपा की पोल खोलने आप चलाएगी अभियान, पूछे 5-5- सवाल
बांग्लादेशी महिला टीम की ओर से सबसे ज्यादा स्कोर निगार सुलताना (27) का रहा। वहीं रूमाना अहमद ने 23 रन बनाए। हालाकि भारत की ओर से लेग स्पिनर पूनम यादव ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने हुए 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिए, लेकिन वे भारत को हार से नहीं बचा सकीं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



