कोरोना संकट के बीच विश्व मुक्केबाजी परिषद चैम्पियनशिप अनिश्चितकाल के लिये स्थगित

कोरोना संकट के बीच विश्व मुक्केबाजी परिषद चैम्पियनशिप अनिश्चितकाल के लिये स्थगित

  •  
  • Publish Date - April 30, 2021 / 12:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल ( भाषा ) विश्व मुक्केबाजी परिषद ( डब्ल्यूबीसी ) भारत चैम्पियनशिप भारत में कोरोना संकट के कारण अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दी गई जो शनिवार से जालंधर में होनी थी ।

पहली डब्ल्यूबीसी भारत चैम्पियनशिप एक मई को जालंधर की ग्रेट खली अकादमी में होनी थी । इसमें महिला मुक्केबाज चांदनी मेहरा और सुमन कुमारी का सामना होना था ।

यह मुकाबला भारत के पहले पेशेवर अमेरिकी मुक्केबाजी टूर्नामेंट का हिस्सा था जिसे भारतीय मुक्केबाजी परिषद से मंजूरी मिली थी ।

आयोजक एलजेड प्रमोशंस के सीईओ परम गोराया ने कहा ,‘‘ भारत में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों और भारत सरकार के दिशा निर्देशों को देखते हुए हमने पहली डब्ल्यूबीसी भारत चैम्पियनशिप बाद में कराने का फैसला लिया है ।’’

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द