पहलवान राहुल अवारे कोविड-19 से संक्रमित

पहलवान राहुल अवारे कोविड-19 से संक्रमित

पहलवान राहुल अवारे कोविड-19 से संक्रमित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: September 6, 2020 4:01 pm IST

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) विश्व चैंपियनिशप के कांस्य पदक विजेता पहलवान राहुल अवारे को राष्ट्रीय शिविर के लिये भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के सोनीपत स्थित केंद्र पर पहुंचने के बाद कोरोना वायरस के परीक्षण में पॉजीटिव पाया गया।

अवारे पांचवें भारतीय पहलवान हैं जिन्हें इस घातक वायरस से संक्रमित पाया गया है। इससे पहले विनेश फोगाट, दीपक पूनिया, नवीन और कृष्ण का परीक्षण भी पॉजीटिव आया था।

अवारे ने पिछले साल नूर सुल्तान में विश्व चैंपियनशिप में 61 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था।

 ⁠

साइ ने बयान में कहा, ‘‘प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अवारे को एहतियात के तौर पर और आगे की निगरानी के लिये साइ के पैनल वाले अस्पताल में भेज दिया गया है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘अवारे यहां पहुंचने के बाद से ही पृथकवास पर थे और किसी अन्य खिलाड़ी या स्टाफ सदस्य के संपर्क में नहीं आये थे। ’’

दीपक पूनिया को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है और वह अपने घर में पृथकवास पर हैं क्योंकि उनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं।

विनेश भी बीमारी से उबर गयी हैं। उनका परीक्षण दो बार नेगेटिव आया है लेकिन एहतियात के तौर पर वह अपने घर में पृथकवास पर हैं।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में