युवा निहाल सरीन ने टाटा स्टील शतरंज रैपिड का खिताब जीता

युवा निहाल सरीन ने टाटा स्टील शतरंज रैपिड का खिताब जीता

युवा निहाल सरीन ने टाटा स्टील शतरंज रैपिड का खिताब जीता
Modified Date: January 9, 2026 / 10:50 pm IST
Published Date: January 9, 2026 10:50 pm IST

कोलकाता, नौ जनवरी (भाषा) युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन ने  टाटा स्टील शतरंज भारत टूर्नामेंट में रैपिड खिताब जीतकर चैंपियन बन गए।

यह सफलता उनके लिए भावनात्मक भी रही क्योंकि एक दिन पहले उनके नाना का निधन हुआ था। निहाल को उनके नाना ने ही शतरंज से परिचित कराया था।

निहाल ने नौवें दौर में पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के खिलाफ ड्रॉ खेलकर ‘ओपन’ वर्ग का खिताब अपने नाम किया। इस नतीजे के साथ 21 वर्षीय निहाल 6.5 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे।

 ⁠

निहाल ने कहा, ‘‘कल रात मुझे खबर मिली कि मुझे शतरंज सिखाने वाले मेरे नानाजी का निधन हो गया है। मैं इस टूर्नामेंट की जीत उन्हें समर्पित करना चाहता हूं।’’

आनंद छह अंक के साथ दूसरे पायदान पर रहे जबकि दोहा में हाल ही में विश्व रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक जीतने वाले अर्जुन एरिगैसी पांच अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

महिला वर्ग में रूस की कटेरिना लागनो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6.5 अंक के साथ खिताब अपने नाम किया। उनकी हमवतन अलेक्सांद्रा गोर्याचकिना (पांच अंक) दूसरे स्थान पर रही जबकि महिला विश्व कप चैम्पियन दिव्या देशमुख  4.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में