युवा एवं जूनियर चैंपियनशिप से शुरू होगी घरेलू मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं की शुरुआत

युवा एवं जूनियर चैंपियनशिप से शुरू होगी घरेलू मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं की शुरुआत

  •  
  • Publish Date - July 17, 2021 / 08:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने शनिवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप से घरेलू टूर्नामेंटों की एक साल से भी अधिक समय बाद बहाली होगी।

पुरुष और महिला वर्गों में युवा राष्ट्रीय चैंपियनशिप 18 से 23 जुलाई के बीच जबकि लड़कों और लड़कियों की जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप 26 से 31 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। ये दोनों प्रतियोगिताएं सोनीपत में होंगी।

इन टूर्नामेंट के आधार पर ही आगामी एएसबीसी युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिये टीम का चयन किया जाएगा।

इन प्रतियोगिताओं में 34 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के भाग लेने की संभावना है जिनमें लद्दाख भी शामिल है।

भाषा

पंत

पंत