पाकिस्तान के विश्व कप मैच तटस्थ स्थल पर कराने की मांग करेंगे जका अशरफ

पाकिस्तान के विश्व कप मैच तटस्थ स्थल पर कराने की मांग करेंगे जका अशरफ

  •  
  • Publish Date - July 10, 2023 / 07:00 PM IST,
    Updated On - July 10, 2023 / 07:00 PM IST

कराची, 10 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कार्यवाहक अध्यक्ष जका अशरफ इस सप्ताह डरबन में होने वाली आईसीसी बैठकों में अपने देश के वनडे विश्व कप मैच तटस्थ स्थलों पर कराने की मांग रखेंगे। पाकिस्तान के अंतर प्रांतीय खेल संयोजन मंत्री एहसान माजरी ने यह जानकारी दी।

माजरी ने कहा,‘‘ जका अशरफ यह मुद्दा उठाएंगे कि जब भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं कर सकती है तो फिर पाकिस्तान के विश्वकप मैच क्यों ना तटस्थ स्थल पर करवाए जाएं।’’

भारत ने दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण एशिया कप के अपने मैच पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर दिया है।

इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट को लेकर महीनों तक अटकलबाजी लगाए जाने के बाद एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने घोषणा की यह प्रतियोगिता हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेली जाएगी जिसमें चार मैच पाकिस्तान में जबकि नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा।

पीसीबी ने हालांकि हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को बताया कि विश्वकप में उनकी राष्ट्रीय टीम की भागीदारी सरकार की मंजूरी पर निर्भर करेगी।

माजरी ने इसके साथ ही दावा किया कि प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ द्वारा गठित की गई विशेष समिति के अन्य सदस्यों का भी मानना है कि भारत के पाकिस्तान का दौरा नहीं करने को लेकर कड़ा रुख अपनाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा,‘‘ यदि भारत एशिया कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेज सकता तो मैं चाहता हूं कि विश्वकप के हमारे मैचों का आयोजन तटस्थ स्थल पर हो। अगर भारतीय बोर्ड के अनुसार उन्हें पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर परेशानी है तो हम भी भारत में सुरक्षा स्थिति को लेकर सवाल उठा सकते हैं।’’

भाषा पंत सुधीर

सुधीर