ZIM vs IND: आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, यहां जानें दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेविन

  •  
  • Publish Date - August 20, 2022 / 11:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

ZIM vs IND: नई दिल्ली – भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज हो रही है। जिसमें भारत ने पहले ही वनडे में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से जीत लिया था। वहीं आज यानि 20 अगस्त को जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में खेला जाना है। जैसा की आप सभी को पता है कि पहले वनडे मैच में कोच राहुल द्राविड ने शिखर के साथ शुभमन गिल को ऑपनिंग के लिए भेजा था। जिसमें दोनों ने रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।  इस आसान जीत के बाद सवाल यह है कि क्या केएल राहुल दूसरे वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन के साथ अपनी रणनीति में बदलाव करना चाहेंगे? दरअसल, पहले वनडे में केएल राहुल ओपनिंग करने नहीं उतरे थे जिसके बाद टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल उठे थे। राहुल ने फरवरी के बाद इस दौरे पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, एशिया कप से पहले अपनी फिटनेस को परखने और लय हासिल करने के लिए भारतीय कप्तान के पास यही तीन मौके है। ऐसे में पहले वनडे में केएल राहुल के ओपनिंग ना करने की वजह से काफी आलोचना हुई थी।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : कोरोना वायरस अभी गया नहीं, सिर्फ कम हुए हैं संक्रमित लोग, जानें आज के आंकड़े 

शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर में खेलना होगा

ZIM vs IND: रणनीति में बदलाव कर अगर दूसरे वनडे में केएल राहुल खुद को पारी का आगाज करने का मौका देते हैं तो शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर में खेलना होगा, जो इस समय लाजवाब फॉर्म में चल रहे हैं। गिल ने पहले वनडे में 72 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी। केएल राहुल और शिखर धवन के पारी का आगाज करने से टीम इंडिया का राइट एंड लेफ्ट का कॉम्बिनेशन बरकरार रहेगा।

read more : प्रशांत किशोर ने CM नीतीश और महागठबंधन पर दिया बड़ा बयान, कहा- इतने दिनों में फिर …. 

 दूसरे वनडे के लिए भारतीय संभावित प्लेइंग XI

ZIM vs IND: शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज/आवेश खान

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें