ज्वोनारेवा, सीजेमंड ने अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीता

ज्वोनारेवा, सीजेमंड ने अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - September 12, 2020 / 06:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

न्यूयॉर्क, 12 सितंबर ( एपी ) रूस की वेरा ज्वोनारेवा और लौरा सीजेमंड की जोड़ी ने अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीत लिया है ।

कोरोना वायरस महामारी के बीच खेले गए फाइनल में दोनों ने तीसरी वरीयता प्राप्त शू यिफान और निकोल मेलिचार को 6 . 4, 6 . 4 से हराया ।

दोनों को जीत के तौर पर चार लाख डॉलर मिले । दोनों ने टूर्नामेंट से ठीक पहले ही साथ खेलने का फैसला लिया था और उन्हें कोई वरीयता भी नहीं मिली थी ।

36 वर्ष की ज्वोनारेवा इससे पहले 2006 में नताली डेची के साथ भी अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीत चुकी है जबकि 2010 में वह एकल में उपविजेता रही थी ।

एपी

मोना

मोना