अमरावती, 16 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के अमरावती जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 119 नए मामले सामने आए और महामारी से चार लोगों की मौत हो गई।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15,309 हो गई है और मृतकों की संख्या 347 पर पहुंच गई है।
उन्होंने कहा कि दिनभर में कोविड-19 के 139 मरीज ठीक हो गए जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 13,702 हो गई।
जिले में अभी 1,260 मरीज उपचाराधीन हैं।
भाषा यश मनीषा
मनीषा