मध्यप्रदेश के 18 जिलों की 132 तहसीलें सूखा ग्रस्त घोषित 

मध्यप्रदेश के 18 जिलों की 132 तहसीलें सूखा ग्रस्त घोषित 

मध्यप्रदेश के 18 जिलों की 132 तहसीलें सूखा ग्रस्त घोषित 
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: November 3, 2017 10:34 am IST

 

अल्पवर्षा की मार झेल रहे मध्यप्रदेश के किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश के 18 जिलों की 132 तहसीलों को सूखा ग्रस्त घोषित कर दिया है। राजस्व विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने प्रदेशभर के जिला कलेक्टर्स से जिले में बारिश की स्थिती को लेकर रिपोर्ट मांगी थी, जिसके आधार पर प्रदेश के 52 में से 18 जिलों की 132 तहसीलों को सूखा ग्रस्त घोषित किया गया है।

मध्यप्रदेश के 13 ज़िले सूखाग्रस्त घोषित

राजस्व विभाग की द्वारा जारी ओदेश के अनुसार अशोकनगर जिले की 7 तहसीलें, भिंड की 8, छतरपुर की 11, दमोह की 7, ग्वालियार की 5, पन्ना की 9, सागर की 11, सतना की 10, शिवपुरी की 9, सीधी की 7, टीकमगढ़ की 11, श्योपुर की 5, मुरैना की 6, दतिया की 5, शहडोल की 2, उमरिया की 1 तहसील को सूखा ग्रस्त घोषित किया गया है।  


लेखक के बारे में