मुंबई, 13 फरवरी (भाषा) एवियन इन्फ्लूएंजा के डर के बीच महाराष्ट्र में शुक्रवार को 151 पक्षी मृत मिले जिनके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि मृत पक्षियों में बुलढाणा, अमरावती और जलगांव से 134 कुक्कुट पक्षी भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान और पुणे स्थित रोग जांच केंद्र में नमूनों की जांच की जा रही है।
भाषा राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल