17 आईपीएस अफसरों के तबादले, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग सहित दस जिलों के एसपी बदले

17 आईपीएस अफसरों के तबादले, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग सहित दस जिलों के एसपी बदले

  •  
  • Publish Date - December 26, 2018 / 02:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भूपेश सरकार ने देर रात 17 IPS अफसरों के तबादले किए। राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और जांजगीर समेत दस जिलों के एसपी बदले गए हैं। गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक दुर्ग एसपी संजीव शुक्ला को AIG सीआईडी बनाया गया है। बेमेतरा एसपी हेतराम मनहर को मानवाधिकार आयोग का AIG बनाया गया है।

पढ़ें- भूपेश ने दिया मंत्रियों-विधायकों को डिनर, 300 से ज्यादा वीआईपी ने की शिरकत

रायपुर एसपी अमरेश कुमार मिश्रा को AIG इंटेलीजेंस और बिलासपुर एसपी शेख आरिफ हुसैन को AIG नक्सल ऑपरेशन बनाया गया है। कोरबा एसपी मयंक श्रीवास्तव को AIG तकनीकी सेवाएं, यातायात की कमान सौंपी गई है और राजेन्द्र कुमार दास को कमांडेंट 7 वीं बटालियन से जांजगीर चांपा का नया एसपी बनाया गया है। रायगढ़ एसपी दीपक कुमार झा को EOW एसपी की कमान सौंपी गई है और AIG जितेन्द्र सिंह मीणा को कोरबा का एसपी बनाया गया है। राज्य बनने के बाद पहली बार किसी महिला IPS को रायपुर एसपी की कमान सौंपते हुए नीथू कमल को रायपुर का नया एसपी बनाया गया है। नीथू कमल फिलहाल जांजगीर चांपा की एसपी थी, वहीं एसपी सीएम सुरक्षा प्रखर पांडे को दुर्ग जिले का एसपी बनाया गया है।

पढ़ें-बृहस्पति सिंह ने मंत्रिमंडल को लेकर जताई नाराजग..

सुकमा एसपी अभिषेक मीणा को बिलासपुर का नया एसपी बनाया गया है। बालोद एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला को नारायणपुर का एसपी बनाया गया है। 9 वीं बटालियन के कमांडेंट शंकरलाल बघेल को जशपुर एसपी की कमान सौंपी गई है। वहीं राजनांदगांव के एएसपी राजेश कुमार अग्रवाल को प्रमोट करते हुए रायगढ़ का एसपी बनाया गया है। जशपुर के वर्तमान एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर को बेमेतरा एसपी बनाया गया है। इसी तरह AIG पुलिस मुख्यालय रायपुर सुशील डेविड को एसपी, सीएम सुरक्षा की अहम जिम्मा सौंपा गया है।