शाहजहांपुर में बस पलट जाने से 18 यात्री घायल

शाहजहांपुर में बस पलट जाने से 18 यात्री घायल

  •  
  • Publish Date - February 2, 2021 / 06:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

शाहजहांपुर (उप्र) दो फरवरी (भाषा) शाहजहांपुर जिले के अम्बेडकर नगर से पंजाब जा रही एक डबल डेकर बस के पलट जाने से 18 लोग घायल हो गए हैं।

रौजा थाना प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा ने मंगलवार को बताया कि अम्बेडकर नगर से पटियाला (पंजाब) जा रही बस सोमवार रात जमुका तिराहे के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।

उन्होंने बताया कि बस बहुत तेज गति से चल रही थी, जिसके कारण चालक इसका संतुलन खो बैठा।

शर्मा ने बताया कि पुलिस ने बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें राजकीय चिकित्सकीय कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं जफर सिम्मी

सिम्मी