रिश्तेदार की अस्थियों का विसर्जन गए तीन लोग कोलार नदी में डूबे, परिवार में शोक

रिश्तेदार की अस्थियों का विसर्जन गए तीन लोग कोलार नदी में डूबे, परिवार में शोक

  •  
  • Publish Date - September 19, 2020 / 04:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में कोलार नदी में शनिवार को अपने एक रिश्तेदार की अस्थियां विसर्जित करते समय तीन लोग डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 2617 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 19 की मौत, 1176 डिस्चार्ज

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि घटना नंदा गांव में हुई और मृतकों की पहचान नयन कैलास येदकर (20), हर्षित राजू एडवान (21) और आकाश राजेंद्र राउत (25) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि सभी यहां स्थित बाबुलखेड़ा के निवासी थे।

Read More: SDM पर कालिख पोतने के मामले में कांग्रेस नेता पर मामला दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

खपरखेड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘‘आकाश डूब रहा था और दो अन्य व्यक्तियों ने उसे बचाने की कोशिश की जिसमें वे भी डूब गए। आकाश और नयन के शव बरामद हो गए हैं।’’

Read More: विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों और सुगम संचालन के लिए 20 और 21 सितम्बर को होगा प्रशिक्षण