आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस के 32 मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस के 32 मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस के 32 मामले सामने आए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: May 21, 2021 2:50 pm IST

अमरावती, 21 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश में अब तक म्यूकोरमाइकोसिस(ब्लैक फंगस) के 32 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विभाग ने एक रिपोर्ट में कहा कि चित्तूर जिले में सबसे अधिक दस, प्रकाशम में छह, गुंटूर में चार, पश्चिम गोदावरी और कडप्पा में तीन-तीन, अनंतपुरम और कुरनूल में दो-दो, श्रीकाकुलम तथा एसपीएस नेल्लोर में एक-एक मामला सामने आया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कृष्णा, विशाखापत्तनम, ईस्ट गोदावरी और विजयानगरम जिलों में अब तक कोई मामला सामने नहीं आया।

 ⁠

राज्य में 16 मई को दस, 19 मई को तीन और 20 मई को 19 मामले सामने आए।

राज्य सरकार ने महामारी रोग अधिनियम, 1897 के तहत म्यूकोरमाइकोसिस को अधिसूचित कर दिया है।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में