कोरोना प्रोटोकॉल तोड़कर नाच-गाने का कार्यक्रम आयोजन कराने पर 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

कोरोना प्रोटोकॉल तोड़कर नाच-गाने का कार्यक्रम आयोजन कराने पर 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - June 10, 2021 / 01:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

बहराइच (उप्र), 10 जून (भाषा) जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बड़ा दरोगा पुरवा गांव में बुधवार रात कोरोना प्रोटोकॉल तोड़कर नाच-गाने का आयोजन कराने के आरोप में 35 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम व अन्य कानूनों की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक जंगबहादुर यादव ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘बुधवार रात बड़ा दरोगा पुरवा गांव के आसिफ अली के घर लड़के का जन्म हुआ था। इस उपलक्ष्य में आसिफ ने बुधवार रात अपने घर के सामने नाच-गाने का आयोजन किया था। कार्यक्रम में एकत्र भीड़ द्वारा सामाजिक दूरी व कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करते हुए खुले आम लाकडाउन का उल्लंघन हो रहा था।’’

उन्होंने बताया सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर नाच गाना बंद कराया। डीएसपी ने बताया कि मुंगेर अली, सरवर, अली, आसिफ, सिराजुद्दीन, नदीम, अख्तर, मकबूल, शरीफ व गुड्डू सहित 10 नामजद व 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं. जफर अर्पणा माधव

माधव