मुंबई, 14 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,237 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 17,44,698 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।
विभाग ने एक बयान में कहा कि संक्रमण के चलते 105 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 45,914 तक पहुंच गई है।
बयान के अनुसार शनिवार को कुल 2,707 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की कुल संख्या 16,12,314 हो गई है।
राज्य में अब भी 85,503 लोग वायरस सेसंक्रमित हैं।
भाषा
जोहेब शाहिद
शाहिद