रायपुर: कुम्हारी से सुपेला तक 4 फ्लाई ओवर्स को मंजूरी, इस साल से शुरू होगा काम | 4 fly overs sanctioned from Kumari to Supla

रायपुर: कुम्हारी से सुपेला तक 4 फ्लाई ओवर्स को मंजूरी, इस साल से शुरू होगा काम

रायपुर: कुम्हारी से सुपेला तक 4 फ्लाई ओवर्स को मंजूरी, इस साल से शुरू होगा काम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : January 13, 2018/1:03 pm IST

भिलाई से रायपुर आने-जाने में अब लोगों की समय में और बचत होने वाली है. राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कुम्हारी से सुपेला तक 4 फ्लाई ओवर ब्रिज को मंजूरी दी है. 350 करोड़ की लागत से भिलाई में फ्लाई ओवर्स का निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- रायपुर: कार-ट्रक की भिड़ंत में RIMPS की छात्रा की मौत

      

ये भी पढ़ें-सीरियल किलर उदयन दास को रायपुर कोर्ट में किया गया पेश

कुम्हारी से सुपेला तक कई प्रमुख चौक-चौराहें हैं जहां ट्रैफिक के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. भिलाई 3 चौक, इंडियन ऑयल के पास पॉवर हाउस चौक, सुपेला चौक, शाम होते ही इन चौराहों पर ट्रैफिक का बड़ा प्रेशर रहता है. 

     

ये भी पढ़ें- मुंबई: समंदर में समाया ONGC का हेलीकॉप्टर, 3 कर्मचारियों के शव बरादम

नेशनल हाईवे होने के कारण रायपुर से भिलाई तक भारी वाहन गुजरते हैं जिसके कारण छोटी गाड़ियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कुम्हारी से सुपेला तक फ्लाई ओवर की मांग काफी लंबे समय से चली आ रही थी जो आज पूरी हो गई.

     

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: अरब सागर में नाव पलटने से 4 बच्चों की मौत, 25 बच्चों को बचाया

    

ये भी पढ़ें-गुजरात के कथा शिविर में आग से 3 बच्चियों की मौत, 15 की हालत गंभीर

फ्लाई ओवर के बनन से लोगों को ट्रैफिक सिग्नल और भीड़-भीड़ से होने वाली समय की बर्बादी की बचत होगी. मुख्यमंत्री ने भी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस साल से फ्लाई ओवर्स का काम भी शुरू हो जाएगा.  

 

वेब डेस्क, IBC24