आगरा (उप्र), पांच जून (भाषा) आगरा में शनिवार कोरोना वायरस के 44 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 25671 हो गयी। जिला प्रशासन ने बताया कि संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या 24990 हो गयी है। इस समय 256 मरीज उपचाररत हैं। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने की है।
जिला प्रशासन के अनुसार अभी तक नौ लाख 82 हजार 604 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर 97.35 फीसद है। आगरा प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वह कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करे।
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार