महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,902 नये मामले, 156 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,902 नये मामले, 156 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 29, 2020 / 03:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

मुंबई, 29 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,902 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़ कर 16,66,668 हो गयी । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 156 लोगों की मौत हो गयी है जिससे राज्य में कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 43,710 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सफल इलाज के बाद 7,883 मरीज ठीक हुये हैं। इन्हें मिला कर राज्य में अब तक संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 14,94,809 हो गयी है ।

अधिकारी के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल 1,27,603 मरीजों का इलाज चल रहा है ।

मुंबई शहर में कोविड—19 के 1,120 नये मरीज सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 2,55,360 हो गयी है । महानगर में संक्रमण से 33 और लोगों के मरने के साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर बृहस्पतिवार को 10,229 हो गयी ।

भाषा रंजन रंजन मनीषा

मनीषा