मध्यप्रदेश के इंदौर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसा उस समय हुआ जब शहर के प्रतिष्ठित स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की बस नंबर 27 स्कूल खत्म होने के बाद बच्चों को घर छोड़ने के लिए स्कूल से निकली, उसी समय इंदौर मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिचैली मर्दार्ना बायापास के पास बस एक ट्रक से जा टकराई। हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई वहीं कई अन्य घायल है बताया जा रहा है कि घटना में बस के चालक की मौत हो गई है।
बच्चा पहुंचा थाने कहा पापा नहीं घुमा रहे मेला, आप सोंट दो…
हादसे पर गृह व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दुख जताते हुए इंदौर डीआईजी को जांच के आदेश दिए है वहीं प्रदेश के मुख्या शिवराज सिंह चैहान ने भी हादसे पर दुख जताते हुए ट्विट के माध्यम से अपनी संवेदनाए जताई है।
इंदौर में सड़क दुर्घटना में हताहत हुए मासूम बच्चों की आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। दु:ख की इस घड़ी में परिवार स्वयं को अकेला न समझे, मैं और प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता साथ है।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 5, 2018
वेब डेस्क, IBC24