महाराष्ट्र के रायगड में 56 गुमशुदा युवतियों को परिवार से मिलाया गया

महाराष्ट्र के रायगड में 56 गुमशुदा युवतियों को परिवार से मिलाया गया

  •  
  • Publish Date - March 27, 2021 / 10:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

रायगड (महाराष्ट्र), 27 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के रायगड जिले में विभिन्न घटनाओं में 2020 में गुमशुदा हुई 56 युवतियों को उनके परिवार से मिलाया गया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि इनके अलावा घर से भागे 14 लड़कों को भी बरामद कर उनके परिवार को सौंपा गया है।

पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘‘2020 में जिले के विभिन्न हिस्सों से कुल 57 युवतियां अपने घरों से भागीं। चूंकि सभी की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है इसलिए उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।’’

उन्होंने बताया कि ज्यादातर अपने प्रेमी के संग भागी थीं।

जांच के दौरान पुलिस ने 56 युवतियों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। एक युवती का अभी पता लगाया जा रहा है।

भाषा अर्पणा दिलीप

दिलीप