5वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज, इंडोर स्टेडियम में योग करने पहुंच रहे लोग, ये दिग्गज भी रहेंगे मौजूद

5वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज, इंडोर स्टेडियम में योग करने पहुंच रहे लोग, ये दिग्गज भी रहेंगे मौजूद

  •  
  • Publish Date - June 21, 2019 / 01:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

रायपुर। आज पांचवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के हर जिला मुख्यालय में सामूहिक योग के कार्यक्रम का आयोजन किए गए हैं। सरकारी और निजी संस्थानों में भी कर्मचारी योग के लिए जुट रहे हैं।

ये भी पढ़ें: विश्व में मनाया जा रहा है आज योग दिवस, पीएम मोदी 40 लोगों के साथ करेंगे योग

रायपुर शहर में भी विभिन्न योग के कई आयोजन किये गए हैं। छत्तीसगढ़ योग आयोग, समाज कल्याण विभाग, जिला शिक्षा विभाग ने सयुंक्त रूप से प्रदेश भर में 60 लाख लोगों को योग कराने का लक्ष्य रखा है। जिससे वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाए जाने की तैयारियां हैं।

ये भी पढ़ें: मल्टी विटामिन सिरप खरीदी घोटाला, शासन ने ईओडब्ल्यू को दी जांच की अनुमति

रायपुर के इंडोर स्टेडियम में सुबह 7 बजे महापौर प्रमोद दुबे समेत रायपुर शहर के सभी विधायक उपस्थित रहेंगे। वहीं, राज्य के सभी जिलों में मंत्री और विधायक विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवशियों को बधाई दी है। और लोगों से योग को जीवन शैली में शामिल करने का आह्वान किया है।