माओवादियों ने स्वीकारा बीते साल मारे गए 73 कैडर, पुलिस ने कहा ज्यादा है आंकड़ा

माओवादियों ने स्वीकारा बीते साल मारे गए 73 कैडर, पुलिस ने कहा ज्यादा है आंकड़ा

  •  
  • Publish Date - August 6, 2017 / 12:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

 

बीते साल भर में माओवादियों को सबसे ज्यादा नुकसान बस्तर जिला में झेलना पड़ा है, सिलसिलेवार मुठभेड़ जिनमें से कुछ को माओवादी फर्जी भी बता रहे हैं, इनमें कथित तौर पर 73 कैडर मारे गये है, हालांकि पुलिस का दावा है, कि माओवादी का यह आंकड़ा फर्जी है और वे बहुत से नाम छुपा रहे हैं..दरअसल बस्तर पुलिस ने बीते 2 साल में माओवादियों के सर्वाधिक कैडर मार गिराए हैं, शहीदी सप्ताह के दौरान माओवादियों ने खुद केवल 73 कैडर के मारने की पुष्टि की है, जारी पर्चे में माओवादियों ने इन सभी के नाम भी लिखकर बताया है, कि इनमें से ज्यादातर को फर्जी मुठभेड़ में पुलिस ने मारा है, पर पुलिस का कहना है, कि माओवादियों द्वारा बताये जा रहे आंकड़े वास्तविकता से कम है और आम लोगों को माओवादी गुमराह कर रहे है।