छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड में 8 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड में 8 नक्सली ढेर

  •  
  • Publish Date - December 14, 2017 / 10:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे तेलंगाना इलाके में तेलंगाना की स्पेशल फोर्स ने 8 माओवादियों को ढेर कर दिया है, हालांकि इनमें छत्तीसगढ़ के माओवादी हैं, कि नहीं अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन माओवादियों के नॉर्थ तेलंगाना डिवीजन के यह माओवादी बताए जा रहे हैं। तड़के हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने इन माओवादियों के पास से कई अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं।

…नहीं तो 2 रेल हादसों से दहल जाता बिलासपुर-रायपुर रेल डिवीजन

जानकारी के मुताबिक तेलंगाना सीमा पर गंगाराम पंचायत के नैनामड़गू के जंगल में लगातार पुलिस को माओवादियों की मूवमेंट की सूचना मिल रही थी और इस पर नजर रखते सुरक्षाबलों ने एंबुश किया और ट्रेप में माओवादी फंस गए, फिलहाल सभी मारे गए माओवादियों की शिनाख्त की जा रही है, मौके से 5 हथियार बरामद होने की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने की है।

 

वब डेस्क, IBC24