दंतेवाड़ा में मिले 8 नए कोरोना मरीज, कांकेर से भी सामने आए 2 संक्रमित, प्रदेश में आज 13 मरीजों की पुष्टि

दंतेवाड़ा में मिले 8 नए कोरोना मरीज, कांकेर से भी सामने आए 2 संक्रमित, प्रदेश में आज 13 मरीजों की पुष्टि

  •  
  • Publish Date - July 1, 2020 / 10:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

दंतेवाड़ा। नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में 8 नए कोरानो मरीज मिले हैं, ये नए संक्रमित बचेली इलाके से मिले हैं। जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने इसकी पुष्टि की है। वहीं कांकेर जिले में भी 2 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें: अंबिकापुर में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संक्रमितों में दो मासूम बच्चे भी शामिल

बता दें कि इसके पहले अंबिकापुर में भी 3 नए मरीज सामने आए थे, इनमें 2 मासूम बच्चे भी शामिल हैं जिनकी मां पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। ये लोग पेड क्वारंटीन में रह रहे थे।

ये भी पढ़ें: राजनांदगांव मुठभेड़ में घायल 8 लाख का इनामी नक्सली कमांडर गिरफ्तार,…

इन नए आंकड़ों के बाद छत्तीसगढ़ में आज 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 608 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 2871 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना से अब तक 13 लोगों की मौत भी हो चुकी है। कुल संक्रमितों में से अब तक 2250 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

ये भी पढ़ें: PSC 2019 परीक्षा को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर, …