आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,536 नए मामले

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,536 नए मामले

  •  
  • Publish Date - September 13, 2020 / 02:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

अमरावती, 13 सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में रविवार को पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,536 नए मामले सामने आए।

इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5.67 लाख के नजदीक पहुंच गई।

ताजा कोविड-19 बुलेटिन में सुबह नौ बजे तक के आंकड़ों की जानकारी दी गई है।

बुलेटिन के अनुसार, अब तक लगभग 46 लाख नमूनों की कोरोना वायरस जांच की जा चुकी है।

बुलेटिन के अनुसार, पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 10,131 मरीज ठीक हो गए।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में महामारी से 66 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 4,912 पर पहुंच गई।

अब तक कोविड-19 के कुल 4.67 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 95,072 मरीजों का इलाज चल रहा है।

भाषा यश दिलीप

दिलीप