महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक कोविड-19 मरीज ने अस्पताल में आत्महत्या की

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक कोविड-19 मरीज ने अस्पताल में आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - September 27, 2020 / 03:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

औरंगाबाद, 27 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र में औरंगाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रविवार सुबह 42 वर्षीय एक कोविड-19 मरीज ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जीएमसीएच के अधिकारियों ने बताया कि पैठण के रहने वाले मरीज को 25 सितंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था और 27 सितंबर को उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। वार्ड में परिचारकों से पानी और पान मांगने के बाद सुबह सात बजे वह अपने बिस्तर के पास खिड़की से कूद गया।

जीएमसीएच के डीन कानन येलिकर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उसने चौथी मंजिल से छलांग लगाई।

घटना को लेकर बेगमपुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा कृष्ण नरेश

नरेश