छुट्टी की एक एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर खूब हो रही है वायरल..

छुट्टी की एक एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर खूब हो रही है वायरल..

  •  
  • Publish Date - May 10, 2017 / 08:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

जबलपुर में छुट्टी की एक एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है छुट्टी की इस एप्लीकेशन में छुट्टी लेने के लिए एक खास कारण लिखा गया है. मामला जबलपुर का है और रेलवे से जुड़ा है. पश्चिम रेलवे में इलेक्ट्रिकल विभाग में पदस्थ रुपेश बी महाराव नाम के एक कर्मचारी ने 28 अप्रैल की छुट्टी के लिए एक आवेदन दिया था. जिसमें रुपेश ने लिखा कि वो ये जानना चाहता है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा. इस लिए उसे छुट्टी चाहिए. कुल मिलाकर बाहुबली फिल्म देखने के लिए रूपेश ने छुट्टी ली थी. अब उसकी छुट्टी की ये एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दरअसल रूपेश बाहुबली फिल्म देखना चाहता था. और उसने एप्लीकेशन में कारण भी यही लिखा. अधिकारियों ने इसे पर्सनल रीजन मानते हुए छुट्टी सेंक्शन भी की.