आफत की बारिश: किसानों को फसलों के नुकसान का डर, 32 जिलों में अलर्ट

आफत की बारिश: किसानों को फसलों के नुकसान का डर, 32 जिलों में अलर्ट

आफत की बारिश: किसानों को फसलों के नुकसान का डर, 32 जिलों में अलर्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: September 9, 2019 7:45 am IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इंदौर सहित पूरे प्रदेश में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार इंदौर जिले में इस सीजन के दौरान अब तक 36 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। ऐसे में इंदौर में बारिश का आंकड़ा 40 इंच को पार कर सकता है।

ये भी पढ़ें: बरसाती नाले में डूबने से किशोरी की मौत, एक को सुरक्षित निकाला

मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे तक ऐसी ही बारिश होती रहेगी और किसानों को फसलों का बेहतर ध्यान रखना होगा। निचले क्षेत्र में मक्का, सोयाबीन और कपास में जलभराव को रोकना जरूरी है। गौरतलब है कि कपास को सर्वाधिक नुकसान खरगोन जिले में हो रहा है, इसके लिए कृषि विभाग का अमला सर्वे कर रहा है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता पुत्रों पर कैबिनेट मंत्री ने कसा तंज, बैट-बल्ला चलाने की बजाए बाढ़ पीड़ितों के बीच जाएं

मध्यप्रदेश के 32 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इनमें होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, गुना, पन्ना दमोह, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, बड़वानी, देवास, शाजापुर, अशोकनगर, श्योपुर, रीवा, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट जिले में बारिश का अलर्ट है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/14hVTLjAwd4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में